वनडे सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण

INDW vs ENGW 2nd ODI: टी20 सीरीज में मिली 1-2 की हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए 7 विकेट से जोरदार जीत हासिल की. 3 मैचों की वनडे सीरीज का दुसरा मुकाबला (INDW vs ENGW 2nd ODI) बुधवार, 21 सितम्बर यानि कि आज कैंटरबरी में खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर 23 सालों के बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
सीरीज जीतने के कगार पर भारतीय टीम
कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदिगी में इंग्लिश महिला टीम फिलहाल कमजोर नजर आ रही है. पहले वनडे मैच में इसका असर देखने को मिला. वही, दूसरी तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ी खेल के सभी क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही है. पहले मुकाबल में स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.
टीम की सबसे अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लिए यह आखिरी सीरीज है. ऐसे में टीम उन्हें जीत के साथ विदाई देने की हरसंभव कोशिश करेगी. टीम इंडिया ने पिछले 23 सालों से इंग्लैंड में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है. आखिरी बार भारत ने चंद्रकांता कौल की कप्तानी में 1999 में इंग्लैंड में वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी.
कब और कहाँ खेला जायेगा मैच ?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मुकाबला (INDW vs ENGW 2nd ODI) बुधवार, 21 सितम्बर यानि कि आज कैंटरबरी में खेला जायेगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 5:30 बजे शुरू होगा. टॉस 5 बजे होगा जबकि पहली गेंद 5:30 बजे डाली जाएगी.
यहं देखे मैच का लाइव प्रसारण
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेली जाने वाली सिमित ओवर क्रिकेट की सीरीज के लाइव प्रसारण का अधिकार भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में इस दुसरे वनडे मैच (INDW vs ENGW 2nd ODI) का लाइव प्रसारण आप सोनी टेन 1 पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप SonyLiv app पर भी इस मैच का लाइव आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : पहाड़ सा स्कोर खड़ा करने के बाद भी हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनायी बढ़त