ऑस्ट्रेलियन टीम ने हारी हुई बाजी को किया अपने नाम, हरमनप्रीत और रेणुका सिंह का शानदार प्रदर्शन हुआ बेकार

INDW vs AUSW: शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेले गए मुकाबले के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम में महिला क्रिकेट की शुरुआत हो गयी. वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलियन टीम ने एक रोमांचक मैच (INDW vs AUSW) में 3 विकेट की जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत के साथ की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलियन टीम ने एक खराब शुरुआत के बावजूद लक्ष्य को 1 ओवर शेष रहते ही 7 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
हरमनप्रीत कौर ने जमाया टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक
कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच (INDW vs AUSW) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधना ने एक तेज शुरुआत दिलाई. हालाँकि वो अपनी पारी को बड़ी नहीं बना पायी और 17 गेंदों पर 24 रन बनार पवेलियन लौट गयी. उसके बाद यस्तिका भाटिया भी 7 रन बनाकर रनआउट हो गयी.
शानदार फॉर्म में चल रहे हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक और शेफाली वर्मा ने 48 रनों की पारी खेल टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालाँकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही. जिसके कारण एक समय पर 170 रनों तक पहुँचती दिख रही भारतीय टीम 154 रन ही बना पायी. हरमन ने 34 गेंदों पर 52 रन बनाए.
खराब शुरुआत क बावजूद जीती ऑस्ट्रेलिया
INDW vs AUSW: लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. रेणुका सिंह ने उन्हें एक के बाद एक 4 लगातार झटके दिए. स्टार बल्लेबाज एलिसा हिली अपना खाता भी नहीं खोल पायी. 49 रनों के स्कोर तक कंगारू टीम की आधी बल्लेबाजी पवेलियन लौट चूकी थी. लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आई ग्रेस हैरिस पर इन चीजों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 20 गेदों पर 37 रन ठोक दिए.
उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम ने फिर से सिकंजा कसने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोड़ पर संभलकर बल्लेबाजी कर रही एशले गार्डनर ने मोर्चा सम्भाली और एलेना किंग के साथ मिलकर टीम को 1 ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी. गार्डनर ने केवल केवल 35 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाये. भारतीय टीम के लिए रेणुका सिंह ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें : रोहित-कार्तिक और गेंदबाजों के धमाल ने दिलाई जीत, टीम इंडिया ने सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त