March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आखिरी टी20 मुकाबले में भी टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम

0
INDW vs AUSW 5th T20

INDW vs AUSW 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार जीत हासिल कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त बना चुकी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मुकाबले में भी कोई कसर नहीं छोड़ी और टीम इंडिया को 54 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.

मैच (INDW vs AUSW 5th T20) में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम 144 रनों पर ऑलआउट हो गयी.

गार्डनर और हैरिस की तूफानी बल्लेबाजी

INDW vs AUSW 5th T20

INDW vs AUSW 5th T20: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो गयी. शानदार फॉर्म में चल रही बेथ मुनी केवल 2 रन बनाकर चलती बनी. चोटिल कप्तान एलिसा हीली की जगह पारी की शुरुआत करने आई फ़ीबी लिचफ़ील्ड भी 11 रन ही बना पायी. एलिस पैरी (18) और ताहिला मैक्ग्रा (26) भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पायी. 

दस ओवर के बाद 67 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गवांने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. उसके बाद ऐश्ली गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की, जिसे वो सालों तक नहीं भूल पाएंगे. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 129 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को एक बेहतरीन स्कोर तक पहुंचा दिया.

गार्डनर ने 32 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रनों की नाबाद पारी खेली. वही, हैरिस 35 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद लौटी. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 होके और 4 छक्के लगाए. भारत के लिए अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किये.

बड़े अंतर से हारी टीम इंडिया

INDW vs AUSW 5th T20

INDW vs AUSW 5th T20: बड़े लक्ष्य के जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही हथियार डाल दिए. टीम के कई बल्लेबाजों को एक अच्छी शुरुआत जरुर मिली. लेकिन, कोई भी इसे बड़े बड़े स्कोर में तब्दील नही कर पायी. दीप्ति शर्मा ने एक छोर से लड़ाई जारी रखी और 34 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुई. हरलीन देओल ने 40 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा गेंदबाज हेदर ग्राहम ने हैट्रिक विकेट हासिल करते हुए मैच में कुल 4 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़े: दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हुए रोहित शर्मा, नवदीप सैनी भी हुए इंजरी के शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *