April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इंदौर में रामनवमी के दिन हुआ बड़ा हादसा, महादेव मंदिर में बावड़ी धंसने से 13 श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने ली घटना की जानकारी

0
Indore Ram Navami Accident

Indore Ram Navami Accident: रामनवमी के दिन रामनवमी में बड़ा हादसा (Indore Ram Navami Accident) हुआ है. स्नेह नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कन्या पूजन के दौरान बावड़ी की छत धंस गई. जिससे वहां मौजूद अधिक संख्या में लोग उसमें गिर गए. हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. बावड़ी में पानी होने से वहां मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ सकती है.

फिलहाल हादसे के बाद वहां बड़े स्तर पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. घायल श्रद्धालुओं को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है. सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले के परिवार को 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.

बड़े स्तर पर चल रहा रेस्कयू ऑपरेशन

हादसे की खबर होने के बाद वहां पर बड़े स्तर पर दल बल के साथ पुलिस पहुंची और राहत बचाव में जुट गई. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि- मंदिर में हवन और कन्या पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान परिसर (Indore Ram Navami Accident) में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.

वहीं, 30 से अधिक लोग बावड़ी की छत पर बैठे हुए थे. पुराना होने की वजह से बावड़ी भार नहीं उठाया पाया और भरभरा कर गिर गया. जिससे उसपर बैठे लोग 40 फीट नीचे जा गिरे. बताया जा रहा है कि यह मदिंर काफी पुराना है.

वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मंदिर परिसर में निर्माण और खुदाई का काम चल रहा है. मंदिर परिसर में निर्माण कार्य के चलते भी कुएं की दीवार धंसकने से फर्श गिरने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक हादसे पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

घटना स्थल पर आला अधिकारी मौजूद

Indore Ram Navami Accident

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे को संज्ञान में लेते हुए इंदौर कलेक्टर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर हालाता का जायजा लिया. इसके साथ ही रेस्कूय ऑपरेशन को तेज कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया. इसके साथ मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है. इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल (Indore Ram Navami Accident) पर मौजूद हैं.

मृतको को 5-5 लाख मुआवजा

वहीं, घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- “इंदौर में हुई दुर्घटना में नागरिकों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.।। ॐ शांति ।।.”

इसके साथ ही उन्होंने (Indore Ram Navami Accident) कहा कि- “दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी. घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है, चिकित्सा का संपूर्ण व्यय प्रदेश सरकार वहन करेगी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी हादसे (Indore Ram Navami Accident) पर दुख जताया है. इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बात की घटना की जानकारी ली.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली. राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है. मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है.”

 

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने डेमो देकर बीजेपी को बताया जादुई वॉशिंग मशीन, कहा- जरूरत पड़ी तो पीएम आवास के बाहर करूंगी धरना प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *