टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस टीम होगा टीम का एलान, जसप्रीत बुमराह को लेकर फंस रहा है पेच-REPORTS

T20 World cup 2022: गुरूवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के साथ ही एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का सफ़र समाप्त हो गया. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ किया. अब टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2022) के ऊपर है. जिसके लिए अब जल्द ही टीम का एलान हो सकता है.
इस दिन होगा टीम का एलान
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2022) से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिमित ओवर की घरेलु सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज 20 सितम्बर से शुरू होगी. उसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के दौरे पर आएगी. दक्षिण अफ्रीका से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद तीन वनडे मैच होगा. ख़बरों की माने तो इन दोनों सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान एक साथ किया जाएगा. हालाँकि अभी इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
जसप्रीत बुमराह के फिट होने का हो रहा है इंतज़ार
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदिगी में एशिया कप 2022 में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई. बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं बताए जा रहे हैं. वे इस वक्त एनसीए में और वहां पर रिहैब कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर तस्वीर साफ न होने के कारण की टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया जा सका है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2022) के लिए भारतीय टीम का एलान 16 सितम्बर को किया जाएगा. बुमराह के अलावा हर्शल पटेल भी चोटिल है. उन पर भी बीसीसीआई की नजर हैं कि वे कब तक टीम होकर वापस टीम में शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें : विराट कोहली के शतक का इंतज़ार हुआ समाप्त, रिकी पोंटिंग की करी बराबरी, अब सचिन के रिकॉर्ड पर रहेगी नजर