March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, विस्फोटक बल्लेबाज की हुई वापसी

0
IND vs NZ

IND vs NZ: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अभी फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है. जहाँ टीम इंडिया ने शुरूआती दोनों मुकाबलों को अपने नाम कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिमित ओवर की घरेलु सीरीज खेलनी है.

जिसके लिए चयनकर्ताओं ने वनडे और टी20 की टीम घोषित कर दी है. श्रीलंका की तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs NZ) में भी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है और हार्दिक पंड्या को बतौर कप्तान बरकरार रखा गया है.

पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

IND vs NZ

घरेलु क्रिकेट में बल्ले से लगातार धूम मचा रहे युवा विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की लम्बे समय के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है. हाल ही में उन्होंने, रणजी में 379 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. वही, तेज गेंदबाज हर्शल पटेल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

पिछले कुछ सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं और इनकी कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है और सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है.

अक्षर पटेल और राहुल को मिला आराम का मौक़ा

IND vs NZ

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल और केएल राहुल को वनडे और टी20 में से किसी भी सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे.

चोट के कारण जडेजा के बाहर होने के बाद से अक्षर लगातार क्रिकेट खेल रहे थे. ऐसे में उन्हें आराम का मौका दिया गया है. वही, राहुल को टीम से बाहर रखने की वजह, बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ होने वाले उनकी शादी को बताया जा रहा है.

न्यूजीलैंड का भारत दौरा

IND vs NZ

न्यूजीलैंड की टीम भारत में अपने दौरे (IND vs NZ) की शुरुआत वनडे मैच के साथ करेगी. 18 जनवरी को पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद 21 जनवरी को दूसरा वनडे मैच रायपुर में होगा. तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.

वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 27 जनवरी को रांची में होगी. सीरीज का दुसरा मुकाबला  29 जनवरी को लखनऊ में और आखिरी मुकाबला  1 फरवरी को अहमदाबाद में होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरन मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड की हुई घोषणा, विस्फोटक बल्लेबाज को पहली बार मिली टीम में जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *