भारत का न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम आया सामने , खेले जाएंगे 3 टी20 और 3 वनडे मैच

India Tour of New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. भारतीय टीम अभी फिलहाल इंग्लैंड में हैं. जहाँ उन्हें एकमात्र टेस्ट मैच के अलावा 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के अलावा और भी कुछ देशों का दौरा करना है. जिसमे श्रीलंका में खेली जाने वाली एशिया कप भी शामिल है. वही टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड का दौरा (India Tour of New Zealand) करना है.
भारत के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम आया सामने
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को अपने घरेलु शेड्यूल का एलान किया है. जिसमे भारत के साथ खेली जाने वाली सीरीज का जिक्र भी किया गया है. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के इस दौरे (India Tour of New Zealand) पर 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत 18 नवंबर को टी20 मैच के साथ होगी.
जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है. ऐसे में अगर भारतीय टीम फाइनल तक पहुँचने में कामयाब होती है तो उनके पास ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरने के लिए केवल 5 दिन का समय रहेगा.
टी20 की तैयारी के लिए त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के लिए न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान और बंगलादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज मे हिस्सा लेगी. काफी लम्बे समय के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन होने जा रहा है. सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी, वहीं फाइनल 14 अक्टूबर को खेला जाएगा भारतीय टीम के खिलाफ खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज के बाद न्यूजीलैंड टीम अपने घरेलु मैदान पर फरवरी 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
भारत के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है
पहला टी20 – 18 नवंबर,
दूसरा टी20 – 20 नवंबर
तीसरा टी20 – 22 नवंबर
पहला वनडे – 25 नवंबर
दूसरा वनडे – 27 नवंबर
तीसरा वनडे – 30 नवंबर