India Maldives Agreement
मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह और पीएम मोदी

India Maldives Agreement: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह (President Ibrahim Mohamed Solih) के बीच शिखर वार्ता का आयोजन किया गया था. बता दें कि इस शिखर वार्ता में दोनों देशों के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों में नया जोश देखने को मिला है और नजदीकियां भी बढ़ीं हैं.

10 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने का लिया निर्णय

India Maldives Agreement: दोनों देशों के बीच हुए समझौतों में क्षमता निर्माण, साइबर सुरक्षा, आवास, आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे में सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति बनी हैं. शिखर वार्ता समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा-

मालदीव को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त ऋण सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ताकि सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके. 

इसके आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-

कोविड महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमारे बीच का सहयोग व्यापक साझेदारी का रूप ले रहा है. हिंद महासागर में अंतरराष्ट्रीय अपराध, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी का खतरा गंभीर है. शांति के लिए भारत-मालदीव के बीच घनिष्ठ संबंध महत्वपूर्ण हैं. भारत-मालदीव साझेदारी न केवल दोनों देशों के नागरिकों के हित में काम कर रही है, बल्कि यह स्थिरता का स्रोत भी बन रही है. मालदीव की किसी भी जरूरत या संकट पर भारत ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी है और आगे भी देता रहेगा.

भारत का सच्चा मित्र हैं मालदीव- राष्ट्रपति सोलिह

India Maldives Agreement: मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह (President Ibrahim Mohamed Solih), एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. जो कि चार दिवसीय भारत यात्रा के लिए आए हैं. बता दें कि मालदीव, हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है. इसी के साथ पिछले कुछ वर्षों में रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंधों में भी दोनों देशों के बीच वृद्धि हुई है.

शिखर वार्ता के बाद मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह ने कहा-

हम आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराते हैं. और मालदीव भारत का सच्चा मित्र रहेगा.

यह भी पढ़े- दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता में कुल 12 ठिकानों पर छापे, नेशनल हेराल्ड केस में दस्तावेजों को खंगाल रही है ईडी की टीम

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *