सचिन तेंदुलकर के सामने जोंटी रोड्स की चुनौती, यहाँ पर देखे मैच का लाइव प्रसारण

India Legends vs South Africa Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा संस्करण आज से शुरू होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज इंडिया लीजेंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड (India Legends vs South Africa Legends) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है. टूर्नामेंट के पहले सीजन में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. इंडिया लीजेंड की कप्तानी इस बार मास्टर ब्लास्टर के हाथों में ही है जबकि साउथ अफ्रीका लीजेंड की कप्तानी जोंटी रोड्स के हाथों में हैं.
दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार
इंडिया लीजेंड्स में सचिन तेंदुलकर के अलावा इरफान पठान, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जबकि जोंटी रोड्स की टीम में लांस क्लूसनर, जोहान बोथा और वर्नोन फिलेंडर जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है. इंडिया लेगेंड्स की बल्लेबाजी लाइनअप में सुरेश रैना भी शामिल है, जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको मैच से जुडी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?
इंडिया लीजेंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड (India Legends vs South Africa Legends) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला शनिवार, 10 सितम्बर यानी की आज कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7:00 बजे होगा.
यहाँ पर देखें मैच का लाइव प्रसारण
इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाले पहले रोड सेफ्टी मैच का लाइव प्रसारण (India Legends vs South Africa Legends Live Streaming) आप टीवी पर Colors Cineplex पर देख सकते हैं. इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Voot और Jio TV पर भी की जाएगी.
इंडिया लीजेंड्स स्क्वॉड: सचिन तेंदुलकर (c), नमन ओझा (w), युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, प्रज्ञान ओझा, बालासुब्रमण्यम , राहुल शर्मा, राजेश पवार
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स स्क्वॉड: जोंटी रोड्स (c), मोर्ने वैन विक (w), एल्विरो पीटरसन, जैक्स रूडोल्फ, हेनरी डेविड्स, वर्नोन फिलेंडर, जोहान बोथा, लांस क्लूजनर, ज़ैंडर डी ब्रुइन, मखाया नतिनी, गार्नेट क्रूगर, एंड्रयू पुटिक, जोहान वैन डेर वाथ, थांडी तशबालाला, एडी ली, लॉयड नॉरिस जोन्स
यह भी पढ़ें : फाइनल से पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान को चटाई धुल, सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में 5 विकेट से हासिल की शानदार जीत