वनडे रैंकिंग में भारत ने पाकिस्तान के ऊपर बनायी बढ़त, नंबर-3 की अपनी स्थिति को किया मजबूत

ICC ODI Ranking: शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 119 रनों के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज को 3-0 अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया की यह पहली क्लीन स्वीप की जीत है. इस एतिहासिक जीत का फायदा भारतीय टीम को वनडे रैंकिंग में मिली है. उन्होंने इस जीत की बदौलत नंबर-3 की अपनी पोजीशन और मजबूत कर ली है.
नंबर-3 पर भारतीय टीम ने की स्थिति मजबूत
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से अब 4 अंक आगे निकल गया है. इस साल वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया की शुरुआत साउथ अफ्रीका में 0-3 की हार के साथ हुई थी. लेकिन उसके बाद उन्होंने पहले घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 उसके बाद इंग्लैंड में 2-1 और अब फिर से विंडीज टीम का सूपड़ा साफ़ किया है. टीम इंडिया ने अपने आखिरी 9 वनडे मुकाबलों में से 8 में जीत हासिल की है.
न्यूजीलैंड टॉप पर कायम
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रमशः 128 और 119 रेटिंग के साथ पहले और दुसरे स्थान पर है. भारतीय टीम 100 रेटिंग के साथ तीसरे और पाकिस्तान 106 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 101 अंकों के साथ टॉप 5 में मौजूद हैं. वहीं साउथ अफ्रीका इतने ही अंकों के साथ 6ठें पायदान पर हैं. बांग्लादेश और श्रीलंका क्रमश: 98 और 92 अंकों के साथ 7वें और 8वें पायदान पर हैं, वहीं अफगानिस्तान 69 प्वाइंट्स के साथ 10 और आखिरी पायदान पर है.
ICC ODI टीम रैंकिंग (जुलाई 28 तक)
1. न्यूजीलैंड – 128 अंक
2. इंग्लैंड – 119 अंक
3. भारत – 110 अंक
4. पाकिस्तान – 106 अंक
5. ऑस्ट्रेलिया – 101 अंक
6. दक्षिण अफ्रीका – 101 अंक
7. बांग्लादेश – 98 अंक
9. श्रीलंका – 92 अंक
9. वेस्टइंडीज – 69 अंक
10. अफगानिस्तान – 69 अंक
यह भी पढ़ें : प्रभात जयसूर्या के पंजे में फंसी पाकिस्तान, श्रीलंका ने की सीरीज में बराबरी