April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत सरकार ने लीगल डिमांड पर किया पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट बैन, इस वजह से उठाना पड़ा बड़ा कदम

0
@GovtofPakistan Twitter account banned

Pakistan government Twitter account banned: भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट (@GovtofPakistan) को भारतीय यूजर्स के लिए ब्लॉक कर दिया है. हालांकि यह पहला मौका नहीं जब भारत सरकार ने पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट को बंद किया हो. इससे पहले जुलाई में इसपर बैन लगाया गया था. बता दें कि ट्विटर संबंधित कानूनों के उल्लंघन मामले में ऐसा कदम उठाया गया है.

लीगल डिमांड पर बैन हुआ अकाउंट

बता दें कि पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan है. यदि अब बैन लगने के बाद कोई यूजर्स पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल पर जाता है तो उसे उसपर एक नोटिस लिखा मिलेगा. जिसपर लिखा होता है कि लीगल डिमांड पर इस अकाउंट (@GovtofPakistan) को बंद किया गया है. वहीं, इस अकाउंट द्वारा किए गए पहले के ट्वीट को भी भारतीय यूजर्स नहीं देख पाएंगे.

मामले पर ट्विटर ने कहा कि यदि उसे- “एक अधिकृत संस्था से एक वैध और उचित दायरे की शिकायत मिलती है तो समय-समय पर ऐसी कार्रवाई की जाती है. जिसमें किसी देश की सरकार का भी ट्विटर हैंडल शामिल हो सकता है. इसमें कानूनों के उल्लंघन की जांच होती है और शिकायत सही पाए जाने पर अकाउंट को ब्लॉक किया जाता है.”

भारत ने क्यो लगाया बैन?

Pakistan government @GovtofPakistan Twitter account banned

भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल (@GovtofPakistan) को बैन करने के पीछे देश विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाना हो सकता है. गौरतलब है कि देश में पिछले सप्ताह ही टेरर फंडिंग और देशविरोधी गतिविधियों के कारण पीएफआई और उसके 8 संगठनों पर बैन लगाया था. वहीं, देश में कई ऐसे संगठन हैं जो पाकिस्तान के संपर्क में रहकर यहां आंतकी गतिविधियों को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया होगा.

छापेमारी के बाद हुआ था इन बातों का खुलासा

Raid On PFI

बता दें पिछले दिनों हुई छापेमारी में जांच एजेंसी NIA, ATS और स्टेट पुलिस को PFI के खिलाफ कई सारे सबूत मिले थे. जिसमें कई चौकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. खबरों के अनुसार पीएफआई संगठन में शामिल होने वाले लोगों को गुमराह करने का काम करता था.

जिनका इस्तेमाल कर वह देश को सिविल वॉर में झोंकना, हिंदुस्तान में इस्लामिक शासन लागू करना और 2047 तक ऑपरेशन गजवा-ए-हिंद को पूरा कर लेना जैसी बातें सामने आई हैं. इन सभी चीजों को देखते हुए गृहमंत्रालय ने इस संगठन को 5 साल के लिए बैन करने का फैसला किया था. वहीं, अब डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल (@GovtofPakistan) पर ही बैन लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- 5जी सेवा लांच होने के साथ ही भारत ने रखा 5वें जनरेशन में कदम, जल्द ही देश के कोन-कोने में पहुंचेगी सेवा- मुकेश अंबानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *