September 26, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आखिर कब और कहां होगी ‘INDIA’ की अगली बैठक, विपक्षी गठबंधन ने किया बड़ा खुलासा….

0

Opposition Meeting : राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिलने के बाद , उनको पहली बार बैठक में शामिल होंगे का अवसर मिलेगा. विपक्षी एकजुटता यानी कि INDIA की तीसरी और काफी अहम बैठक होने वाली है . आपको बता दें कि ये बैठक 31 अगस्त और 1 सितम्बर को होगी और कही न कही कांग्रेस पार्टी अलग ही आत्मविश्वास में नज़र आयेगी.

विपक्षी एकजूटता INDIA की ये तीसरी बैठक काफी अहम होगी और ये बैठक मुंबई में होंगी. बता दें कि मुंबई से पहले दो बैठक हो चुकी हैं. जिसमे पहली बैठक जून के महीने में पटना और दूसरी बैठक पिछले महीने बंगलुरु में हुई थी जो की सफल हुई थी. वही शिव सेना नेता और प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि उनको ये लगता हैं कि जैसे पटना और बेंगलुरु में  हुई बैठक सफल हुई हैं वैसे ही मुंबई में होने वाली बैठक भी सफल होनी चाहिये .

कौन कौन बनेगा बैठक का हिस्सा

इस बैठक में राहुल गाँधी संग 5 सीएम और पूर्व सीएम मौजूद होंगे .इस बैठक में उद्धव ठाकरे मेजबान होंगे. बताया जा रहा हैं कि ज्यादा विचार विमर्श करके ये बैठक मुंबई में तय हुई हैं. मुंबई में ऐसी बैठक का आयोजन करना बहुत ही बड़ा काम हैं. बैठक का इंतज़ाम मुंबई के ग्रैंड हयात में किया जायेगा. बता दे कि शिव सेना को कांग्रेस पार्टी का और एनसीपी का भी समर्थन मिलेगा .

राहुल गाँधी बनेंगे  पहली बार बैठक का हिस्सा

मुंबई में होने वाले विपक्षी एकजुटता की मीटिंग में काफी जोश देखने को मिल सकता हैं. कांग्रेस पार्टी आत्मविश्वास के साथ ही इस बैठक का हिस्सा होगी.  क्योंकि यह राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से  राहत मिलने के बाद पहला मौका होगा कि जब गैर बीजेपी दल एक साथ बैठेंगे, तो यह कांग्रेस पार्टी के लिए एक सेलिब्रेशन वाला मौका भी होगा.

इस तीसरी बैठक का एजेंडा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को तय करना हो सकता है. विपक्ष के नेताओं ने पिछली बैठक में इसके संकेत भी दिए थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा था कि मुंबई में 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जाएगी.

क्या होंगे बैठक के एजेंडे?

जब बेंगलुरु में बैठक हुई थी उस समय विपक्षी एकजुटता का नाम दिया गया था. जिसमें इसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस’ यानि भारतीय राष्ट्रीय विकासवादी समावेशी गठबंधन (INDIA) कहा गया था. इस दौरान 6 एजेंडे बनाये गये थे जिनमे चर्चा होनी थी . इसमें 2024 के आम चुनावों के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्रॉफ्टिंग के लिए एक सबकमेटी गठन करने की भी बात थी.

यह भी पढ़ें : NUH Violence : नूह में हुई हिंसा को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सरकार के पास नही था हमले का इनपुट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *