वेस्टइंडीज के बाद इस देश का दौरा करेगी भारतीय टीम, खेले जायेंगे 3 वनडे मुकाबले

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है. जहाँ आज उन्हें बर्मिंघम में खेली जाने वाली दुसरे टी20 मैच में शिरकत करना है. सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. उसके बाद इन दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. उसके ठीक बाद भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा भी करना है. अभी वेस्टइंडीज का दौरा शुरू भी नहीं हुआ है कि, उससे पहले एक और दौरे का शेड्यूल सामने आ गया है.
जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) का दौरा करेगी. इस दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जायेगी. हालाँकि बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह 3 मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले 18, 20 और 22 अगस्त को आयोजित हो सकते हैं.
भारतीय टीम छः सालों के बाद जिम्बाब्वे का दौरा (IND vs ZIM) करने वाली है. इस दौरे को लेकर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कोच लालचंद राजपूत काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस दौरे को लेकर उन्होंने कहा,
भारत के खिलाफ सीरीज जिम्बाब्वे के लिए एक बड़ा अवसर है. इससे वहां की युवा पीढ़ी में क्रिकेट को लेकर रुचि पैदा होगी. यह जिम्बाब्वे के लिए बेहतरीन सीरीज साबित हो सकती है.
पिछले साल हासिल की थी क्लीन स्वीप की जीत
ख़बरों की मानें तो, बीसीसीआई, वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गयी टीम को जिम्बाब्वे के दौरे (IND vs ZIM) पर भी भेज सकती है. इस टीम से कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है. टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है.
भारतीय टीम 2016 के बाद पहली बार वहां वनडे सीरीज खेलने वाली है. पिछली बार तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से जीती थी. उससे पहले 2015 में तीन मैचों की सीरीज में 3-0 और 2013 में पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से सफलता हासिल की थी.