तीसरे वनडे मुकाबले में इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका, जाने, फ्री में कैसे देखे मैच का लाइव प्रसारण

IND vs ZIM 3rd ODI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार, 22 अगस्त यानी कि आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. शुरूआती दोनों मुकाबलें में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम इस मुकाबले (IND vs ZIM 3rd ODI) को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वही, मेजबान जिम्बाब्वे के लिए यह मान-सम्मान वाला मुकाबला होने वाला है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.
इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है मौका
सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल इस मैच (IND vs ZIM 3rd ODI) में कुछ बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. राहुल इस मैच में अपने बेंच स्ट्रेंथ को जरुर आजमाना चाहेंगे. ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह रुतुराज गायकवाड को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया जा सकता है. जबकि, राहुल त्रिपाठी को भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिए जाने के आसार दिख रहे हैं. पहले मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब जीतने वाले दीपक चाहर की भी टीम में वापसी हो सकती है.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs ZIM 1st ODI) गुरुवार 18 अगस्त को यानी कि आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर के 12:45 बजे से खेला जाएगा. टॉस 12:15 बजे होगा.
यहाँ पर फ्री में देखे मैच का लाइव प्रसारण
IND vs ZIM 3rd ODI: भारत-जिम्बाब्वे सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी नेटवर्क ग्रुप के पास हैं. आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क में अलग-अलग भाषाओं में यह मैच देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव एप पर भी इसका प्रासारण किया जाएगा. डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. इसके अलावा जिओ टीवी पर भी आप फ्री में इस मैच का आनंद उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे शानदार गेंदबाज चोट के कारण हुआ बाहर