जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का एक और शर्मनाक प्रदर्शन, भारतीय टीम ने सीरीज में बनायी अजेय बढ़त

IND vs ZIM 2nd ODI: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में एक और करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने मुकाबले (IND vs ZIM 2nd ODI) को 5 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बिलकुल बेबस नजर आये और केवल 161 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गए. जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 25.4 ओवर में 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
भारतीय गेंदबाजों का एक और शानदार प्रदर्शन
IND vs ZIM 2nd ODI: भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में भी टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने का न्योत दिया. जिम्बाब्वे के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन आज के मैच में भी जारी रहा और टीम ने 31 रनों के स्कोर पर अपने शुरूआती 4 विकेट गवां दिए.
शॉन विलियम्स (42) और रायन बर्ल (39) ने मिलकर टीम को संभालने की कोशिश जरुर की लेकिन, इसके बावजूद जिम्बाब्वे की पूरी टीम 38.1 ओवर में केवल 161 रनों के स्कोर पर ही सिमट गयी. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सिकंदर रज़ा (16) और इनोसेंट काइया ही दहाई के आंकडें को छू पाए. भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक 3 विकेट शार्दुल ठाकुर ने चटकाए. बाकी सभी गेंदबाजों के खाते में 1-1 विकेट दर्ज रहा.
टीम इंडिया ने सीरीज में बनायी अजेय बढ़त
IND vs ZIM 2nd ODI: छोटे से लक्ष्य का पीछा करना भारतीय टीम के बिल्कुल आसान नहीं रहा. शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने आये कप्तान केएल राहुल केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शिखर धवन शुरुआत से ही आक्रामक नजर आय लेकिन वो भी अपनी पारी को 33 रनों से आगे नहीं ले जा पाए. उसके बाद ईशान किशन (6) और शुभमन गिल (33) भी चलते बने.
97 रनों पर 4 विकेट गवांकर टीम इंडिया मुश्किल में लग रही थी लेकिन उसके बाद दीपक हूड्डा और संजू सैमसन ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर टीम को 5 विकेट से एक शानदार जीत दिला दी. हूड्डा ने 25 रन बनाए. वही, सैमसन ने 39 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके साथ अक्षर पटेल 6 रन बनाकर नाबाद लौटे. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 अगस्त सोमवार को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे शानदार गेंदबाज चोट के कारण हुआ बाहर