स्पिन के जाल में उलझ कर रह गयी मेजबान वेस्टइंडीज, टीम इंडिया ने 4-1 से किया सीरीज पर कब्जा

IND vs WI 5th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गयी 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी भारतीय टीम का प्रभुत्व कायम रहा. रविवार को खेले गए पांचवे और आखिरी टी20 मैच (IND vs WI 5th T20) में टीम इंडिया ने 88 रनों की एक बड़ी जीत हासिल करते हुए सीरीज को 4-1 के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया. सीरीज पर पहले कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम इस मैच में 4 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी. रोहित शर्मा की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंडया ने संभाली.
श्रेयस अय्यर की दमदार बल्लेबाजी
IND vs WI 5th T20: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी थी. सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे ईशान किशन 11 रन ही बना पाए लेकिन, उसके बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर और दीपक हूड्डा ने मिलकर कैरिबियन गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी निभायी. हूडा ने 25 गेंदों पर 38 रन बनाए जबकि अय्यर ने 40 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. अंत में कप्तान हार्दिक पंडया ने केवल 16 गेंदों 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रन बना टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.
स्पिन के जाल में बुरी फंसी विंडीज टीम
IND vs WI 5th T20: बड़े से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शुरुआत से टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों के जाल में इस तरह फंसे कि वो इससे कभी उबर नहीं पाए. शुरुआत अक्षर पटेल ने पॉवरप्ले में 3 विकेट चटकाकर की. उसके बाद लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और युवा लेग स्पिनर रवि विश्नोई ने अपनी गुगली का जादू दिखाया.
आलम ऐसा रहा कि मेजबान टीम ने अपने आखिरी 6 विकेट केवल 17 रनों के अंदर गवां दिए और पूरी टीम 15.4 ओवर में 100 रनों पर सिमट गयी. टीम के केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा भी छू सके. विंडीज टीम के लिए एकमात्र सकारात्मक चीज शिमरोन हेट्मायर की बल्लेबाजी रही. हेट्मायर ने 35 गेंदों पर 56 रन बनाए. भारत के लिए विश्नोई ने 16 रन देकर 4, कुलदीप ने 12 रन देकर 3 और अक्षर पटेल ने 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी नहीं आई टीम के काम, ऑस्ट्रेलिया ने किया स्वर्ण पदक पर कब्जा