April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

24 घंटे से भी कम समय ने शुरू होगा तीसरा टी20 मुकाबला, जानिए कैसी रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

0
IND vs WI 3rd T20

IND vs WI 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम को खेला जाएगा. दोनों ही टीमें 24 घंटे से भी कम समय के अंदर में एकबार फिर से एक दूसरे का सामना करने के लिए मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम की लगेज समय पर नहीं पहुँच पाने के कारण सोमवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच को 3 घंटे देरी से शुरू किया गया था.

जिसके बाद अब तीसरे मैच (IND vs WI 3rd T20) को भी 8 बजे के बजाये 9:30 बजे से शुरू करने का फैसला किया गया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित एकादश के बारे में बताएँगे.

भारतीय टीम में शायद ही हो कोई बदलाव

IND vs WI 3rd T20

दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालाँकि इसके बावजूद भारतीय टीम इस मैच में  (IND vs WI 3rd T20) शायद ही कोई बदलाव करने की तरफ देखेगी. श्रेयस अय्यर टी20 मुकाबलों में लगातार कई मैचों से फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में अगर कप्तान रोहित किसी बदलाव की तरफ देखते भी है तो अय्यर की जगह ईशान किशन को टीम में मौका दिया जा सकता है .

उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह पारी की शुरुआत करने का मौका दिया जा सकता है. पिछले दोनों मुकाबलों में सूर्या ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत की थी, जहाँ वो ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं.

इस प्लेयिंग-11 के साथ उतरेगी मेजबान वेस्टइंडीज

IND vs WI 3rd T20

मेजबान वेस्टइंडीज को कई मुकाबलों के बाद सोमवार को जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है. ऐसे में कैरिबियन टीम तीसरे मैच में (IND vs WI 3rd T20) अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन में किसी तरह की छेड़छाड़ करने की गलती नहीं करेगी. हालाँकि, पिछले मुकाबले में उन्हें स्पिनर्स की कमी खली थी, लेकिन तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी, जिससे टीम इंडिया 150 रन से पहले ही ढेर हो गई थी.

तीसरे टी20 मैच में दोनों टीमों की संभावित-11

IND vs WI 3rd T20

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान और अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय

यह भी पढ़ें : ओबेड मैकॉय ने अपने नाम दर्ज करवाया एक शानदार रिकॉर्ड, भारतीय टीम के खिलाफ कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था ऐसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *