ओबेद मेककॉय और ब्रेंडन किंग ने दिलाई मेजबान टीम को जीत, सीरीज में की 1-1 से बराबरी

IND vs WI 2nd T20: पिछले कई मैचों से लगातार हार का सामना कर रही वेस्टइंडीज टीम को सोमवार को भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच (IND vs WI 2nd T20) में आखिरकार जीत नसीब हुई. मेजबान टीम ने मुकाबले को 5 विकेट से जीतते हुए 5 मैचों की इस सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. ओबेद मेककॉय की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 138 रन ही बना पायी. जिसे कैरिबियन टीम ने 4 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया.
लेफ्ट आर्म पेसर के सामने फिसड्डी भारतीय बल्लेबाजी
IND vs WI 2nd T20: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट पारी की पहली ही गेंद पर गवां दिया. तीसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव भी 11 रन बनाकर चलते बने. श्रेयस अय्यर का खराब फॉर्म इस मुकाबले में भी जारी रहा और वो 10 रन ही बना पाए. ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में 24 रन बनाए लेकिन वो भी अपनी पारी को बड़ी नहीं बना पाए. हार्दिक पंडया और रविन्द्र जडेजा के बीच पांचवे विकेट के लिए 41 रनों की एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई.
हार्दिक ने 31 और जडेजा ने 27 रन बनाए. लेकिन उसके बाद शुरूआती ओवरों में कमाल दिखाने वाले ओबेद मेककॉय ने आखिरी के ओवरों में भी अपना जलवा दिखाया. और पारी के 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक (7), अश्विन (10) और भुवनेश्वर कुमार (1) को आउट कर टी20 क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया. जिसके कारण भारतीय टीम 19.4 ओवर में 138 रनों के स्कोर पर सिमट गयी. ओबेद मेककॉय ने केवल 17 रन खर्च कर 6 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया.
मेजबान टीम ने की सीरीज में बराबरी
IND vs WI 2nd T20: लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज ने भी नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं. काइल मेयर्स (8), पूरन (14), और हेट्मायर 6 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इस बीच पारी की शुरुआत करने आय ब्रेंडन किंग ने दूसरे छोर से 52 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली.
अंत में डेवोन थोमस ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाकर टीम को 5 विकेट से एक शानदार जीत दिला दी. आखिरी ओवर में मेजबान टीम को जीत के लिए 10 रनों की जरुरत थी. जिसे उन्होंने 4 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: मार्टिन गप्टिल से आगे निकले रोहित शर्मा, विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे