रोहित-कार्तिक और गेंदबाजों के धमाल ने दिलाई जीत, टीम इंडिया ने सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

IND vs WI 1st T20: वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप की जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में भी अपना वर्चस्व कायम रखा. शुक्रवार को त्रिनिनाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले पहले मैच (IND vs WI 1st T20) में टीम इंडिया ने 68 रनों की शानदार जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज 122 रन ही बना पायी.
रोहित और कार्तिक ने मचाया धमाल
IND vs WI 1st T20: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर एक जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े. सूर्या ने 16 गेंदों पर 24 रन बनाए. हालाँकि उसके बाद टीम इंडिया ने लगातार अन्तराल पर विकेट गवाएं.
इस बीच वनडे सीरीज में आराम के बाद वापस लौटे कप्तान रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 44 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली. और अंत में अपनी फिनिशिंग स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने केवल 19 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेल टीम के स्कोर को 190 रनों तक पहुंचा दिया.
टीम इंडिया ने सीरीज में बनायी बढ़त
IND vs WI 1st T20: बड़े से स्कोर के जवाब में मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा पाया. टीम के लगभग बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन कोई भी इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया. मेजबान टीम के लिए शमार ब्रूक्स ने 20, काइल मेयर्स ने 15, कप्तान निकोलस पूरन ने 18, रोवमन पॉवेल ने 14 और शिमरॉन हेटमायर ने 14 रन बनाए.
भारतीय टीम के लिए रवि विश्नोई, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और रविन्द्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली. दिनेश कार्तिक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लायारे ऑफ़ द मैच चूना गया. सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : वनडे रैंकिंग में भारत ने पाकिस्तान के ऊपर बनायी बढ़त, नंबर-3 की अपनी स्थिति को किया मजबूत