April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

निकोलस पूरन ने जीता टॉस, भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता, चोट के कारण स्टार खिलाड़ी हुआ मुकाबले से बाहर

0
IND vs WI 1st ODI

IND vs WI 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इंग्लैंड दौरे पर मिली शानदार जीत के बाद अब भारतीय टीम यहाँ भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. वही, दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम बांग्लादेश के खिलाफ मिली 0-3 की हार के बाद जीत की पटरी पर वापस लौटने की कोशिश करेगी. वनडे सीरीज (IND vs WI 1st ODI) में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में एक शानदार मौका रहेगा.

निकोलस पूरन ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

IND vs WI 1st ODI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 1st ODI) के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में टॉस की बाजी वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने जीती और उन्होंने खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज के इस दौरे पर भारतीय टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे रविन्द्र जडेजा, घुटनों की चोट के कारण इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हो पाए हैं.

उनकी जगह अक्षर पटेल को प्लेयिंग-11 में मौका दिया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ आराम के बाद वापसी कर रहे दिग्गज ऑलराउंडर जैसन होल्डर कोरोना के संपर्क में आने के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हो पाए. क्वींस पार्क के इस मैदान पर भारतीय टीम ने पिछले 9 मुकाबलों में एक भी मुकाबला नहीं गवायाँ है. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर इस ख़ास रिकॉर्ड को बरकरार रखने की हरसंभव कोशिश करेगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs WI 1st ODI

भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज : शाई होप, काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, जेडेन सील्स , अकील होसेन, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ

यह भी पढ़ें : जानिए किसके पास है भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के लाइव प्रसारण का अधिकार, फ्री में देखने के लिए अपनाएं यह तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *