March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

श्रीलंका के साथ आज होगा भारत का करो या मरो वाला मुकाबला, दांव पर रहेगी फाइनल की जगह

0
IND vs SL

IND vs SL: बीतें रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद अब भारतीय टीम को एशिया कप 2022 में आज श्रीलंका से भिड़ना है. टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है. अगर भारतीय टीम यह मैच (IND vs SL) हार जाती है तो वो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. जबकि मुकाबला जीतने पर टीम फाइनल में पहुंचने के करीब होगी. सुपर-4 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था.

श्रीलंका के साथ होगा कठिन मुकाबला

IND vs SL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला मंगलवार, 6 सितम्बर यानी की आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. अपने पिछले दोनों मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ करीबी जीत हासिल करने के बाद श्रीलंकन टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है.

दोनों मुकाबले में टीम ने हरेक डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस मुकाबले की काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. सुपर-4 राउंड के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 175 रनों का सफल चेज किया था.

इन बदलावों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

IND vs SL

ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए सुपर-4 में जगह बनाने वाली भारतीय टीम को पकिस्तान ने बड़ा झटका दिया. रविवार रात खेले गए Asia Cup 2022 के सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराते हुए ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला ले लिया. ऐसे में अब श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है.

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय टीम ने दिनेश कार्तिक, आवेश खान और रविन्द्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई और हार्दिक पांड्या को मौका दिया था. इस मैच (IND vs SL) में दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हो सकती है. ऋषभ पंत का प्रदर्शन पिछले दोनों मैचों में काफी साधारण रहा है. ऐसे में उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता हैं. साथ ही जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किये गए अक्षर पटेल को भी मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : हार के बाद लगातार आलोचना झेल रहे अर्शदीप सिंह को मिला युवराज सिंह का सपोर्ट, ट्वीट कर युवी ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *