IND vs SL: एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम को 2 लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार मिली. इस हार के साथ ही भारत के फाइनल में पहुँचने की राह भी मुश्किल हो गयी है. मैच (IND vs SL) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंकन टीम ने लक्ष्य को 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
कप्तान रोहित शर्मा ने दिखाई अपनी क्लास
करो या मरो के मुकाबले (IND vs SL) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. केएल राहुल और विराट कोहली केवल 13 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. राहुल ने 6 रन बनाए वही, कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला.

रोहित ने 41 गेंद पर 72 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्या ने 34 रन बनाए. लेकिन, इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया. जिसके कारण एक समय पर 200 रनों के करीब जाती दिख रही भारतीय टीम 173 रनों तक ही पहुँच पायी.
श्रीलंका ने हासिल की रोमांचक जीत
IND vs SL: लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और कुशल मेंडिस ने मिलकर टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 97 रनों की साझेदारी निभायी. उसके बाद युज्वेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर एक के बाद एक 4 विकेट निकालकर भारतीय टीम की वापसी करवाई.
लेकिन, कप्तान दासून शनाका और भानुका राजपक्षे ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 64 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिला दी. इस हार के बाद अब भारतीय टीम को फाइनल में पहुँचने के लिए दुसरे टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पडेगा.
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीकन टीम का हुआ एलान, स्टार बल्लेबाज का नाम नहीं है स्क्वाड में शामिल