श्रीलंका के खिलाफ भारत की हार के 5 सबसे बड़े कारण, इन खिलाड़ियों ने डुबाई टीम की नैया

IND vs SL: एशिया कप 2022 मे श्रीलंका के हाथों 6 विकेट की हार के साथ ही भारतीय टीम की फाइनल मे पहुँचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गयी है. ग्रुप स्टेज मे अपने दोनो मुकाबले जीतने के बाद भारत को सुपर-4 मे 2 लगातार हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका से पहले भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. आज के इस आर्टिकल मे हम आपको श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) भारत की हार के 5 सबसे बड़े कारण के बारे मे बतायेंगे.
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा उपरी क्रम के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन. श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अपने उपर के बल्लेबाज से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. लेकिन केएल राहुल एकबार फिर से फेल हो गए और केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद पिछले 2 मैचों मे लगाकर अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी करने वाले विराट कोहली भी बिना खाता खोले चलते बने. जिसके कारण टीम इंडिया पॉवरप्ले में अच्छा स्कोर नहीं बना पायी.
मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने डुबाई लुटिया
IND vs SL: खराब शुरुआत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाल लिया था. जिसके बाद मध्यक्रम मे शामिल हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज के ऊपर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की तरह आज भी दोनो बल्लेबाज फेल रहे. जिसके कारण भारतीय टीम 173 रनों तक ही पहुँच पायी.
पॉवरप्ले में भारतीय गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
173 रनो के स्कोर को बचाने के लिए भारतीय टीम को शुरुआत मे कुछ विकेट निकालने की जरूरत थी. लेकिन, टीम का कोई भी गेंदबाज इसमें सफल नही हो पाया और श्रीलंका के दोनो ओपनर बल्लेबाज ने ही मिलकर 97 रन बना दिए. विकेट नही लेने के अलावा शुरुआत मे भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन भी लुटाए.
भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी 2 ओवर मे भारत को 26 रन बचाने थे. उस मैच मे भी भुवनेश्वर कुमार ने 19 वें ओवर मे 19 रन लुटा दिए थे और आज जब श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) आखिरी 2 ओवर मे भारत को 21 रन बचाने थे. तब भी भुवनेश्वर ने 19 वें ओवर मे आकर 14 रन खर्च कर दिए. भुवनेश्वर जैसे अनुभवी गेंदबाज से सभी को इससे कही बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी.
खराब फील्डिंग
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) भी खराब फील्डिंग भारत की हार का कारण बनी. टीम ने कई मौकों पर श्रीलंका के बल्लेबाजों को रन आउट करने का मौका गवाया. वही, ऋषभ पंत भी आखिरी ओवर मे विकेट पर गेंद नही मार पाए. जबकि वो विकेट के बिल्कुल करीब थे और तीनों स्टंप उनके सामने थे. उससे पहले पंत ने शनाका को स्टंप करने का मौका भी गवायाँ था. उस समय शनाका ने अपना खाता भी नहीं खोला था.
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में 6 विकेट से हारी भारतीय टीम, फाइनल में पहुँचने की राह हुई मुश्किल