April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत और श्रीलंका के बीच आज राजकोट में खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, कहीं बारिश तो नहीं करेगी मैच का मजा खराब ?

0
IND vs SL 3rd T20

IND vs SL 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुँच चुकी है. दोनों टीमें सीरीज में एक-एक मुकाबला जीतकर फ़िलहाल बराबरी पर है. ऐसे में आज राजकोट में खेला जाने वाला आखिरी मुकाबला निर्णायक साबित होने वाला है.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक कोई सीरीज नहीं गवाई है. उन्होंने आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को जीत दिलाई है. ऐसे में उनकी नजर इस मैच (IND vs SL 3rd T20) को जीतकर खिताब की हैट्रिक पूरी करने के ऊपर रहेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच से जुड़ी कुछ बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

गलतियों को सुधारने के ऊपर रहेगी नजर

IND vs SL 3rd T20

पुणे में खेले गए दुसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंकन बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की काफी धुनाई की थी और 206 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम को बैटिंग में सुधार करना होगा. ऊपरी क्रम से रन आने जरूरी हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में नो बॉल से बचना होगा.

पिछले मैच में अर्शदीप सिंह ने 5 नो बॉल डाली थी. शुभमन गिल का फ्लॉप प्रदर्शन चिंता का विषय है. दो मैचों में खराब खेल के बाद भी उनको मौका मिलने के आसार हैं. राहुल त्रिपाठी भी एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं. दोनों टीमें इस मैच (IND vs SL 3rd T20) को जीतने के लिए अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगी.

होगी रनों की बरसात

IND vs SL 3rd T20

राजकोट की यह पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रही है. ऐसे में फैंस को एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले क लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. इस मैच (IND vs SL 3rd T20) में टॉस भी एक अहम् भुमिक निभा सकती है. राजकोट में दूसरी पारी में ओस आने के आसार दिख रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की तरफ देखेगी.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

IND vs SL 3rd T20

भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार यानी 7 जनवरी को खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच के दौरान राजकोट में मौसम खुशनुमा (IND vs SL 3rd T20 Weather Report) रहने की उम्मीद है. दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. पूरे दिन बारिश के आसार नहीं हैं.

दोनों टीमों की संभावित एकादश

IND vs SL 3rd T20

भारत: ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हूडा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, शिवम मावी

श्रीलंका: पैथुम निसांका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिता, डी मधुशंका

यह भी पढ़ें : हार्दिक की कप्तानी में खिताबी हैट्रिक पर टीम इंडिया की नजर, फ्री में उठाना चाहते है मैच का लुफ्त तो जान ले ये बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *