IND vs SA: जानिये चौथे टी20 मुकाबले से जुड़ी सभी बड़ी जानकारियां, क्या मौसम तो नहीं बिगाड़ देगी भारतीय टीम का खेल?

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाना है. शुरूआती दोनों मुकाबले गवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने पिछले मैच में वापसी करते हुए एक शानदार जीत हासिल की. और, वो अपने प्रदर्शन को आज के मैच में भी जारी रखने की कोशिश करेंगे. सीरीज (IND vs SA) में पहले ही 2 मैच गवां चुकी भारतीय टीम के लिए सीरीज के आखिरी दोनों मुकाबले करो या मरो जैसा ही है. वही, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकन टीम इस मैच को जीतते हुए सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
कप्तान ऋषभ पंत के ऊपर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी
शुरूआती 2 मुकाबले (IND vs SA) में रन बनाने के लिए जूझ रहे ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gayakwad) ने पिछले मैच में एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी कर ली है. वही, टीम के गेंदबाजों ने भी पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था. टीम के लिए एकमात्र चिंता का कारण कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फॉर्म है. पहले मैच में ऋषभ ने जरूर 26 रनो की एक तेज तर्रार पारी खेली थी. लेकिन, उसके बाद अगले दोनों मैचों में दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए है. ऐसे में भारतीय टीम को इस महत्वपूर्ण मैच में अपने कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
रनो से भरी हुई है पिच
राजकोट के इस मैदान पर भारतीय टीम ने अभी तक कुल 3 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमे उन्हें 2 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. वही, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस मैदान पर खेले गए अभी तक के मुकाबलों पर अगर नजर डाला जाए तो यह पिच पूरी तरह से रनो से भरी हुई है. ऐसे में आज एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद रहेगी और दर्शको को भी चौके छक्के का लुफ्त उठाने का मौका रहेगा।
मौसम बिगाड़ सकती है भारतीय टीम का खेल
शानदार फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका की टीम के अलावा राजकोट के मैदान पर आज भारतीय टीम के सामने मौसम की चुनौती भी रहने वाली है. राजकोट में पिछले दिनों में भी बारिश हुई है और मौसम के जानकारों के अनुसार आज के दिन भी बारिश होने की काफी उम्मीद है. weather.com के अनुसार राजकोट में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और शाम को आंधी के साथ बारिश होने की भी संभावना है. ह्यूमिडिटी 77 प्रतिशत रहेगी और हवा 15 से 25 KMPH की रफ्तार से चलेगी.
कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित एकादश
सीरीज (IND vs SA) गवाने के मोड़ पर खड़ी भारतीय टीम इस मैच में शायद ही किसी बदलाव की तरफ देखेगी. और वो अपने पिछले मैच की एकादश के साथ ही जाना पसंद करेगी. वही, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम में अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) की वापसी हो सकती है. डीकॉक को पहले मैच के दौरान हाथ में चोट आयी थी. जिसके कारण वो पिछले दोनों मुकाबलों में टीम से बाहर रहे हैं.
भारतीय टीम की संभावित एकादश : रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
साउथ अफ्रीका की संभावित एकादश : टेम्बा बावुमा (c), क्विंटन डी कॉक, ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (wk), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी