IND vs SA: वर्ल्ड कप से पहले अपनी कमजोरियों को सुधारने उतरेगा भारत, यहाँ पर मुफ्त में उठाए लाइव मैच का आनंद

IND vs SA 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली 2-1 की जीत के बाद अब भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीकन टीम की चुनौती है. 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत (IND vs SA 1st T20) बुधवार, 28 सितम्बर यानी की आज से होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह आखिरी टी20 सीरीज हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मैदान पर उतरेगी.
अपनी कमजोरियों को सुधारने उतरेगा भारत
एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार वापसी की. हालाँकि, इस दौरान टीम इंडिया की डेथ ओवर की परेशानी जस की तस रही. ऐसे में इस सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा इन कमजोरियों को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में आराम कर रहे बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है. ऐसे में हमे इस सीरीज में हमे जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी को एक साथ डेथ ओवर में गेंदबाजी करते हुए देखने का मौका मिल सकता है.
कब और कहाँ खेला जायेगा मैच ?
भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st T20) बुधवार, 28 सितम्बर यानी की आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7:00 बजे से शुरू होगा. टॉस 6:30 बजे होगा.
इन चैनलों पर प्रसारित होगा मैच ?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में इस मैच (IND vs SA 1st T20) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं, वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर इस मैच को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन कर सकते हैं.
फ्री में लाइव प्रसारण देखने के लिए अपनाए यह तरीका
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का प्रसारण डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जा रहा है. डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए इस टूर्नामेंट के मैच (IND vs SA 1st T20) देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : चार महीनों में साउथ अफ्रीका से दूसरी बार भिड़ेगा भारत, यहाँ जानिए, शेड्यूल, हेड टू हेड आंकडें और संभावित-11