IND vs PAK Weather : क्या रिजर्व डे पर बारिश दिखाएगी मेहरबानी? जानिए आज कोलंबो में कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs PAK Weather : भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितम्बर को खेला गया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया. जिसके बाद अब इसे रिजर्व डे पर यानी की आज 11 सितम्बर को खेला जायेगा. मैच अपने तय समयनुसार दोपहर के 3:00 बजे से शुरू होगा. हालांकि फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल आज के मौसम को लेकर है कि क्या आज भी बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ेगा. आज के इस आर्टिकल में हम आपकों आज के मौसम को लेकर सभी जानकारी देने जा रहे हैं.
ऐसा रहा है अभी तक के खेल का हाल
मैच की बात करें तो, बारिश के कारण खेल रुकने के समय तक भारत (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए. विराट कोहली (Virat Kohli) 16 गेंदों पर 8 और केएल राहुल (KL Rahul) 28 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद हैं. आगे का खेल यही से शुरू होगा. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की सलामी जोड़ी ने मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई.
दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 121 रनों की शतकीय साझेदारी निभायी. हालांकि अपना-अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद दोनों बल्लेबाज आउट हो गए. रोहित ने 49 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. वही गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन तभी बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो पाया. रात में 9 बजे मैच शुरु होना था और 34-34 ओवरों का खेला जाना था लेकिन एक बार फिर बरसात आ गई और मैच रिजर्व डे में चला गया.
आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मैच रिजर्व डे में तो चला गया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आज मौसम अपनी मेहरबानी दिखायेगी और पूरे ओवर का खेल संभव हो पायेगा? तो मै आपकों बता दूँ कि कोलंबो से अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. सुबह से ही यहाँ तेज बारिश हो रही है और यह कब तक रुकेगा इसको लेकर कुछ भी साफ़ नहीं है. हालांकि दोपहर में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन मौसम को लेकर जो भविष्यवाणी है वो पूरी तरह से सटीक साबित नहीं हुई है और इसी वजह से कुछ कहा नहीं जा सकता है कि बारिश होगी या नहीं.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK : ईशान या राहुल? या फिर बारिश का खलल, जानें भारत-पाक महामुकाबले से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी