मिनटों में उड़ गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट, स्टेडियम में खड़े रहने की भी नहीं बची जगह

T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने मुकाबले का रोमांच किसी से भी छुपा नहीं है. एशिया कप 2022 में दो हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद अब दोनों टीमें एकबार फिर से एक-दुसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच अब अगला मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. मेलबर्न में खेले जाने वाले इस मुकाबले की सारी टिकट बिक चुकी है. इसकी जानकारी गुरूवार को आईसीसी ने प्रेस रिलीज जारी कर दी.
बिक गयी भारत बनाम पाकिस्तान मैच की सारी टिकट
T20 World Cup 2022: आईसीसी ने गुरूवार को प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी कि, मेलबर्न में खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच की सारी टिकट बिक चुकी है. आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार,” खड़े होकर मैच देखने के लिए अतिरिक्त टिकटों की व्यवस्था की गई जो बिक्री के लिए रखे जाने के बाद मिनटों में ही बिक गए. आईसीसी का कहना है कि, अभी तक कुल 5 लाख से ज्याद टिकटों की बिक्री हो चुकी है. आईसीसी ने कहा,
मेलबर्न में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. यहां तक कि स्टैंडिंग रूम के टिकट भी मिनटों में सोल्ड आउट हो गए. मैच से कुछ दिन पहले आधिकारिक रूप से रि-सेल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा. इसके जरिए फैंस अपने टिकट एक्सचेंज कर सकते हैं.
इन मुकाबलों के टिकट भी हुए समाप्त
T20 World Cup 2022: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के अलावा टीम इंडिया और ग्रुप-ए के रनर-अप के बीच होने वाले सुपर-12 राउंड मैच के सारे टिकट भी बिक गए हैं. ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का भी लगभग यही हाल है. हालाँकि, आईसीसी का यह भी कहना है कि, इन मैचों की कुछ टिकटे बाद में भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम की हुई घोषणा, युवा जोश पर दिखाया ज्यादा भरोसा