Asia Cup 2022

IND vs PAK: एशिया कप 2022 में बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एक और हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला गया. सुपर-4 राउंड के इस दुसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल कर ग्रुप स्टेज मुकाबले में मिली हार का बदला ले लिया. मैच (IND vs PAK) में पहले बल्ल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 181 रनों का शानदार स्कोर किया था. जिसे पाकिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

विराट कोहली की एक और अर्धशतकीय पारी

IND vs PAK

भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मे मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने आज सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले (IND vs PAK) मे टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर एक तूफानी शुरुआत दिलाते हुए 5 ओवर मे ही 50 रन जोड़ दिए.

उसके बाद विराट कोहली ने एक बार फिर से अपने शानदार फॉर्म को जरी रखते हुए 44 गेंदों पर 4 चौके और 1 खूबसूरत छक्के की मदद से 60 रनो की पारी खेलकर टीम को 7 विकेट पर 181 रनो तक पहुंचा दिया. कोहली ने यह रन 136.66 की स्ट्राइक रेट से बनाए.  रोहित ने केवल 16 गेंदों पर 28 और राहुल ने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए. पिछले मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या अपना खाता भी नही खोल पाए.

पाकिस्तान ने हासिल की शानदार जीत

IND vs PAK

IND vs PAK: बड़े से लक्ष्य के जवाब मे पाकिस्तान ने कप्तान बाबर का विकेट चौथे ओवर मे ही गवां दिया. फखर जमान भी 15 रन ही बना पाए. मोहम्मद रिज़वान ने एक छोर संभालते हुए 51  गेंदों पर  71 रनो की बेहतरीन पारी खेली. मोहम्मद नवाज ने 20  गेंदों पर  42 रनो की तूफानी पारी खेली . दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए तूफानी 73 रन जोड़े. अंत मे आसिफ अली और खुसदिल शाह ने मिलकर टीम को 5 विकेट से एक रोमांचक जीत दिला दी. आसिफ अली ने केवल  8 गेंदों  तूफानी 16 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : हार के बावजूद शाकिब अल हसन ने बनाया एक खास रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने केवल दुसरे खिलाड़ी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *