गुप्टिल को पछाड़ टॉप पर पहुंचे रोहित शर्मा, बने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs PAK: एशिया कप 2022 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एक काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल कर पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया. इस मैच (IND vs PAK) के दौरान कई सारे रिकार्ड्स बने. पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए यह उनका 100वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला था वही कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस दौरान एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करवाया.
गुप्टिल से आगे निकले रोहित शर्मा
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले (IND vs PAK) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और 18 गेंदों पर केवल 12 रन ही बना पाए. हालाँकि इसके बावजूद रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुँच गए हैं. रोहित के नाम अब 3499 रन हो गए हैं. वहीं, गुप्टिल के 3497 रन हैं.
इन दोनों बल्लेबाजों के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम आता है. जिसके नाम टी20 क्रिकेट में 3343 रन दर्ज है. विराट के लिए यह मैच एक और मायने में ख़ास रहा. टी20 क्रिकेट में यह उनका 100वां मुकाबला था और वो खेल के तीनो फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेलने वाले विश्व के केवल दूसरे खिलाड़ी हैं. उससे पहले यह कारनामा केवल न्यूजीलैंड के रोस टेलर ही कर पाए थे.
भारतीय टीम ने लिया पिछली हार का बदला
मैच (IND vs PAK) की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर ऑलआउट हो गयी. भुवनेश्वर कुमार ने 4 और हार्दिक पंडया ने 3 विकेट चटकाए. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 43 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
भारत के लिए हार्दिक पंडया ने विजयी छक्का लगाते हुए नाबाद 33 रन बनाए. हार्दिक के अलावा विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने 35-35 रन बनाए. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया.
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब किया चुकता, 5 विकेट की जीत में हीरो बने हार्दिक