टी20 वर्ल्ड कप से पहले भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान, इस दिन खेला जाएगा हाई-वोल्टेज मुकाबला – REPORT

IND vs PAK: क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मुकाबले का काफी बेसब्री से इंतज़ार रहता है. दोनों देशों के बीच चल रही राजनितिक विवादों के कारण यह दोनों ही टीमें पिछले कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही है. आईसीसी टूर्नामेंट में ही दोनों टीमें एक दुसरे के आमने-सामने होती है. हालाँकि अब फैंस को इस महा-मुकाबले (IND vs PAK) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा.
एशिया कप में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
ख़बरों की मानें तो, एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच में मुकाबला हो सकता है. श्रीलंका में खेली जाने वाली एशिया कप के इस एडिशन को टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा. यह फैसला ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. हालाँकि, अभी इसके शेड्यूल का ऐलान होना बाकी है.
लेकिन, ख़बरों के मुताबिक एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा और 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. पिछली बार खेली गयी एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मुकाबले जीते थे.
सबसे ज्यादा बार खिताब पर कब्जा जमा चूकी है भारतीय टीम
एशिया कप के अभी तक कुल 14 एडिशन खेले जा चुके हैं. जिसमे भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018) बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. दुसरे नंबर पर श्रीलंकन टीम है. जिन्होंने 5 (1986, 1997, 2004, 2008 और 2014) बार इस ट्राफी को अपने नाम किया है. जबकि, पाकिस्तान दो (2000 और 2012) बार एशिया कप का चैम्पियन बनने में सफल रहा है.