न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ करने उतरेगी टीम इंडिया, यहाँ जाने मौसम से लेकर लाइव प्रसारण से जुड़ी सभी बड़ी जानकारियां

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मंगलवार 22 नवम्बर को नेपियर में खेला जाएगा. माउंट माउंगानूई में खेले गए दुसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 65 रनों से एकतरफा जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
ऐसे में कीवी टीम इस मुकाबले (IND vs NZ 3rd T20) में वापसी करते हुए जीत हासिल कर सीरीज को बराबर करने के इरादे से उतरेगी. वही, टीम इंडिया की नजर किवियों का सुपड़ा साफ़ करने के ऊपर रहेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, मैच में दौरान नेपियर में मौसम का क्या हाल रहने वाला है.
नेपियर में कुछ ऐसा रहेगा मौसम
तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हो पाया था. वही, अब तीसरे और निर्णायक मुकाबले (IND vs NZ 3rd T20) में भी बारिश होने की आशंका बतायी जा रही है. मैच वाले दिन बारिश की संभावना 70 फीसदी है. ऐसे में मैच से पहले दिन के समय बारिश हो सकती है और इसकी वजह से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है.
वहीं, रात में भी बारिश की संभावना 70 फीसदी ही है. ऐसे में बारिश दूसरी पारी में खलल डाल सकती है. हालांकि मैच का नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 5-5 ओवर की बल्लेबाजी करनी होगी. ऐसे में मैच का नतीजा निकलने की संभावना काफी ज्यादा है.
रनों की होगी बरसात
नेपियर का मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहा है. ऐसे में इस मुकाबले (IND vs NZ 3rd T20) में भी रनों की बरसात होने की उम्मीद है. टीम इंडिया की उम्मीदें एकबार फिर से स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के ऊपर रहेगी. वही, कप्तान केन विलियमसन के तीसरे मुकाबले से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाजों को एकजुट होकर खेलने की जरुरत रहेगी.
यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी सीरीज का लाइव प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाया जा रहा है. ऐसे में आप भी डीडी स्पोर्ट्स (फ्री डिश) पर फ्री में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इस मैच (IND vs NZ 3rd T20) का लुफ्त अपने मोबाइल फ़ोन पर उठाना चाहते है तो, इसके लिए आप को अमेजन के प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड का हुआ एलान, 4 प्रमुख खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता