IND vs IRE

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच जारी 2 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार यानी कि आज खेला जाएगा. इस मुकाबले का दोनों टीमों के लिए अलग-अलग मायने हैं. सीरीज (IND vs IRE) में 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम जहाँ इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरगी. जबकि, आयरलैंड की नजर मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने के ऊपर रहेगी . आज के इस लेख में हम आपको इस मैच से जुडी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

इन खिलाड़ियों के ऊपर रहेगी नजर

IND vs IRE

भारतीय टीम के लिए पहले मुकाबले (IND vs IRE) में दीपक हुड्डा, कप्तान हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया को इस मैच में भी कुछ वैसी ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव पिछले मुकाबले में अपना खाता नहीं खोल पाए थे. ऐसे में इस मैच में उनके ऊपर ख़ासा दवाब रहेगा.

आयरलैंड के लिए पहले मुकाबले में हैरी टेक्टर ने एक तूफानी पारी खेली थी. इस मैच में भी उनकी टीम को उनसे एक ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद रहेगी. पिछले मैच में सस्ते में आउट होने वाले टीम के 2 सबसे अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और कप्तान बैलबर्नी के ऊपर टीम को एक अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी रहेगी.

बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा

IND vs IRE

पहले मैच (IND vs IRE) की तरह इस मैच में भी मौसम जानकरों के द्वारा बारिश की संभावना बतायी गयी है. ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. गेंदबाजों के पास शुरुआत में पिच की नमी का फायदा उठाने का मौका रहेगा. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा.

यहाँ देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण

IND vs IRE

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी20 मुकाबला डब्लिन के ही मैदान पर खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार रात के 9 बजे होगी. इस मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी LIV पर देख सकते हैं. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स और जिओ टीवी पर भी किया जाएगा.

कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित एकादश

IND vs IRE

भारत : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/उमरान मलिक, हर्षल पटेल/ अर्शदीप सिंह

आयरलैंड : एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), लोरकान टकर, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्रायन, मार्क अडेयर, कोनोर ओल्फ़र्ट, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *