हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर-4 में पहुंची भारतीय टीम , सूर्यकुमार यादव ने खेली स्पेशल पारी

IND vs HK: एशिया कप 2022 में बुधवार को भारतीय टीम का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के साथ हुआ. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 40 रनों से शानदार जीत हासिल कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली. सुपर-4 में जगह बनाने वाली भारत दूसरी टीम है. इससे पहले अफगानिस्तान टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. मैच (IND vs HK) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 192 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. जवाब में हॉन्ग कॉन्ग 152 रनों तक ही पहुँच पायी.
सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी
IND vs HK: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़ टीम को एक सधी हुई शुरुआत दिलाई. रोहित ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए.
केएल राहुल ने काफी धीमी पारी खेली और 39 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए. हालाँकि उसके बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए केवल 42 गेंदों में 98 रन की साझेदारी कर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. सूर्या ने केवल 26 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए. विराट ने अभी फॉर्म में वापसी करते हुए 44 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारतीय टीम ने सुपर-4 में की अपनी जगह पक्की
IND vs HK: विशाल से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनुभवहीन हॉन्ग कॉन्ग की टीम पॉवरप्ले के पहले 6 ओवर में 50 रन बनाकर शानदार शुरुआत की. हॉन्ग कॉन्ग के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के दोनों युवा गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप सिंह को सबसे ज्यादा टारगेट पर लिया. आवेश ने अपने 4 ओवर में 53 और अर्शदीप ने 44 रन लुटाये. हॉन्ग कॉन्ग के लिए बाबर हयात ने सर्वाधिक 41 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट चटकाकर राशिद खान ने किया बड़ा कारनामा, टी20 क्रिकेट में हासिल किया ख़ास मुकाम