April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

क्या बारिश टाल पाएगी भारतीय टीम की हार ? जानिए क्या कहते हैं मौसम के जानकार

0
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में जारी टेस्ट मैच के चार दिन का खेल पूरा हो चुका है और आज इसके आखिरी दिन का खेल खेला जाना है. तीन दिनों पर मैच में पूरी तरह से अपनी पकड़ बना कर चल रही भारतीय टीम चौथे दिन के खेल (IND vs ENG) में अचानक से फिसल गयी और, इंग्लैंड ने मैच पर पूरी तरह से अपना सिकंजा कस लिया है. अब यह देखना काफी दिलचस्प  कि, खेल के आखिरी दिन कहीं बारिश इंग्लैंड का खेल तो नहीं खराब कर देगी ?

क्या कहते हैं मौसम के जानकार ?

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी इस टेस्ट मैच में शुरुआती दिनों में बारिश ने काफी बाधा पहुंचाई है. हालाँकि कल के खेल में मौसम ने अपनी मेहरबानी दिखाई. एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार 5 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में मौसम साफ रहेगा. हल्की-हल्की ठंडी हवाएं चलने की उम्मीद है. जबकि बारिश की संभावना केवल 1 प्रतिशत है.

ऐसे में उम्मीद यही लगाई जा रही है कि, पांचवें दिन मैच का परिणाम सामने आएगा. मैच में बेशक तीनों परिणाम अभी संभव है. लेकिन, भारतीय टीम के लिए यह अब काफी मुश्किल नजर आ रही है. ऐसे में मैच में अगर बारिश का असर देखने को मिलती है. तो, टीम इंडिया के लिए यह फायदेमंद साबित हो सकती है. हालाँकि इसकी संभावना काफी कम है.

शुरुआत में चटकाने होंगे विकेट

IND vs ENG

चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड को अब जीत के लिए केवल 119 रनों की जरुरत है और उनके 7 विकेट शेष है. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो, दोनों ही बल्लेबाज अर्धशतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करनी है तो, उन्हें दिन के पहले घंटे में 2-3 विकेट निकलने होंगे. इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के कंधो पर रहेगी.

5 मैचों की इस सीरीज (IND vs ENG) के शुरूआती 4 मुकाबले पिछले साल खेले गए थे. जिसमे फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. हालाँकि इस मैच में अब उनकी हार लगभग तय नजर आ रही है. ऐसे में सीरीज जीतने की उम्मीद लगाए बैठे भारतीय टीम को ट्राफी साझा करने के लिए बाधित होना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *