भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए रखा पहाड़ सा लक्ष्य, सीरीज में बराबरी करने के लिए बनाने होंगे इतने रन

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में जारी टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन लंच ब्रेक के बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी 245 रनों पर समाप्त हुई. जिसके बाद अब इंग्लैंड को इस मुकाबले को जीतने और सीरीज (IND vs ENG) में बराबरी करने के लिए 378 रन बनाने की जरुरत है. भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. पिछली पारी में तूफानी शतक जड़ने वाले ऋषभ पन्त ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 378 रन
मैच (IND vs ENG) के चौथे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 125 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को दिन का पहला झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा. पुजारा अपने कल के स्कोर में 16 रन जोड़ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर एकबार फिर से बाउंसर गेंद का शिकार बने.
इसी बीच पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालाँकि पचासा पूरा करने के बाद वो ज्यादा देर टिक नहीं पाए और जैक लीच की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में स्लीप में खड़े जो रूट को कैच थमा बैठे. पंत ने 57 रन बनाए. उसके बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं . और अंत में 245 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी.
पहली पारी में बनायी थी अहम् बढ़त
इससे पहले खेल (IND vs ENG) के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपनी शुरूआती 5 विकेट केवल 98 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गयी थी. लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के बीच हुई छठे विकेट के लिए 222 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी ने टीम इंडिया को 416 रनों के एक शानदार स्कोर तक पहुंचा दिया था.
जवाब में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे इंग्लिश टीम जॉनी बेयरस्टो की शानदार शतकीय पारी के बावजूद 284 रन ही बना पायी थी. और, भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 132 रनों की एक शानदार बढ़त हासिल की थी.