इंग्लिश टीम ने जीती टॉस की बाजी, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, पुजारा करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में एकमात्र टेस्ट मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. 5 मैचों की इस सीरीज के 4 मुकाबले पिछले साल खेले गए थे. जबकि, भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री के बाद पांचवे मैच को स्थगित करना पड़ा था. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज (IND vs ENG) में 2-1 से आगे चल रही है. वो अपने पिछले साल के प्रदर्शन को दोहराते हुए इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वही, शानदार फॉर्म में चल रही इंग्लिश टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने की तरफ देखेगी.
बेन स्टोक्स ने जीता टॉस, करेंगे पहले गेंदबाजी
कोरोना के संक्रमण में आने के कारण भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच (IND vs ENG) का हिस्सा नहीं हो पाए. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला. हालाँकि वो अपने डेब्यू मैच में टॉस की बाजी को अपने नाम नहीं कर पाए.
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स टॉस जीतते हुए शुरुआत में गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच की स्थिति को देखते हुए उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने अपने पिछले तीनो मैचों में 250+ रनो का सफल चेज किया है.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
इंग्लैंड ने मैच (IND vs ENG) से पूर्व संध्या पर ही अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी थी. अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हुई. जिसके कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलने वाले जैमी ओवर्टन को बाहर बैठना पड़ा. इसके अलावा कोरोना की चपेट में आए विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स की जगह सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया गया.
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की जगह चेतेश्वर पुजारा को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी है. बतौर ऑलराउंडर उन्होंने रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है. जबकि तेज गेंदबाजी की कमान कप्तान बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज संभालेंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)
इंग्लैंड : एलेक्स लीस, जैक क्रॉउले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.