कल से शुरू होगा ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबला, यहाँ फ्री में देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण ?

IND vs ENG: भारत और इग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एकमात्र टेस्ट मैच शुक्रवार, 1 जुलाई यानि की कल से शुरू होगी. 5 मैचों की सीरीज के 4 मुकाबले पिछले साल खेले गए थे. जबकि भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री के बाद पांचवे मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था. भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल सीरीज (IND vs ENG) में 2-1 से चल रही है वो वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जबकि इंग्लैंड की नजर इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने के ऊपर रहेगी.
शानदार फॉर्म में चल रही है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रही है. जो रुट की जगह टीम के नए कप्तान बने बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लिश टीम ने एक अलग रवैया अपनाया है. हाल ही में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने कीवी टीम का 3-0 से सफाया किया है. तीनो ही मैचों में इंग्लिश टीम ने 250 से ज्यादा रनो का सफल चेज किया है. जिससे टीम के हौसले सातवें आसमना पर है. हालाँकि भारतीय टीम भी काफी मजबूत है. साल 2007 के बाद से उन्होंने इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?
भारत और इग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली एकमात्र टेस्ट मैच का आयोजन बर्मिंघम के एजबेस्टन मे खेला जाना है. यह मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा. इस मैच का टॉस भारतीय समयनुसार दोपहर के ढाई बजे होगा. जबकि, पहली गेंद 3 बजे डाली जायेगी.
यहाँ देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐस में इस मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं. इसके अलावा इस सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है. अगर आपके पास जिओ की सिम है तो इस मैच का लाइव प्रसारण आप जिओ टीवी पर भी देख सकते हैं.