March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के आगे बेबस भारतीय गेंदबाज, इंग्लैंड ने धमाकेदार अंदाज में की सीरीज में बराबरी

0
Joe Root

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए पांचवे टेस्ट मुकाबलें में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चौथी पारी में एक विशाल से लक्ष्य का सफल चेज करते हुए सीरीज (IND vs ENG) में 2-2 की बराबरी कर ली. भारतीय टीम के द्वारा दिए गए 378 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने केवल 3 विकेट खोकर ही पूरा कर लिया. कल के दोनों ही नाबाद बल्लेबाज जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने अपना शतक पूरा किया.

इंग्लैंड ने की सीरीज में बराबरी

IND vs ENG

5 मैचों की इस सीरीज (IND vs ENG) के पहले 4 मुकाबले पिछले साल खेले गए थे. जिसमे भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही थी. लेकिन, इंग्लैंड ने इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली और भारतीय टीम के सीरीज जीतने के सपने को भी चकनाचूर कर दिया. चौथे दिन के खेल समाप्त होने के बाद नाबाद लौटे इंग्लैंड के दोनों ही बल्लेबाज जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने बचे हुए 119 रन बनाने में ज्यादा समय नहीं लगाया.

इस दौरान दोनों ही बल्लेबाज काफी आक्रामक नजर आये. पहली पारी में शतक जड़ने वाले दायें हाथ के इस बल्लेबाज बेयरस्टो में दूसरी पारी में भी अपना शतक पूरा किया. और, नाबाद 114 रन बनाए. जबकि, रूट ने नाबाद 142 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 269  रनों की अटूट साझेदारी हुई.

तीसरे दिन तक पूरी तरह से हावी थी भारतीय टीम

IND vs ENG

मैच (IND vs ENG) के शुरूआती तीन दिनों की बात करें तो, भारतीय टीम ने मैच के ऊपर पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाए रखी थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत जरुर खराब हुई. लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के शतक और उनके बीच हुई 222 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी ने टीम को 416 रनों के एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.

उसके बाद गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को 284 रनों के स्कोर पर समेट 132 रनों की शानदार बढ़त दिला दी. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन, चौथे दिन टीम की घटिया बल्लेबाजी निति और इंग्लिश बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम को खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *