IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां रिशेड्यूल मैच बर्मिघम के एजबेस्टन में शुरू हो चूका है. खेल फिलहाल बारिश के कारण रुका हुआ है. जिसके कारण समय से पहले ही लंच ब्रेक की घोषणा कर दी गयी है. उससे पहले, फर्स्ट सेशन (IND vs ENG 5th Test) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20.1 ओवर के खेल में 53 रन बनाये हैं और 2 विकेट गवाएं हैं. हनुमा विहारी 14, और विराट कोहली 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.
टीम इंडिया ने गवाएं दोनों ओपनर बल्लेबाज
इस बेहद ही ऐतिहासिक मैच (IND vs ENG 5th Test) में टॉस की बाजी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीती और शुरुआत में गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच की स्थिति को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजुदिगी में शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने चेतेश्वर पुजारा आए. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़ी टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाई.

इंग्लैंड को पहली सफलता टीम के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गिल को 17 रनों के निजी स्कोर पर स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों कैच करवा कर दिलाया. उसके बाद उन्होंने 46 के कुल स्कोर पर पुजारा को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई. पुजारा केवल 13 रन बना पाए.
सीरीज में आगे चल रही है भारतीय टीम
5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरूआती 4 मुकाबले पिछले साल खेले गए थे. पांचवे मुकाबले (IND vs ENG 5th Test) से पहले भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने की हरसंभव कोशिश करेगी. हालाँकि न्यूजीलैंड का 3-0 से सफ़ाया करने के बाद इंग्लिश टीम का आत्मविश्वास सांतवे आसमान पर है. उन्होंने अपने पिछले तीनों मुकाबलों में 250+ रनों का सफल चेज किया है.