जडेजा का शतक और बुमराह की कुटाई ने भारतीय टीम को पहुंचाया 400 रनो के पार, इंग्लैंड को लगा पहला झटका

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे रिशेड्यूल पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है. 7 विकेट के नुकसान पर 338 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी 414 रनों पर जाकर समाप्त हुई. रविंद्र जडेजा ने विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक जमाते हुए 104 रनों की शानदार पारी खेली. बारिश के कारण समय से पहले लिए गए लंच ब्रेक के समय तक (IND vs ENG) मे इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं.
कप्तान ने दिलाई पहली सफलता
बारिश के कारण लंच के समय तक (IND vs ENG) इंग्लैंड की पहली पारी में 3 ओवर का ही खेल हो पाया. तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स लीस को क्लीन बोल्ड कर इंग्लिश टीम को पहला झटका दिया. ओवर की आखिरी गेंद नो-बॉल हो जाने के कारण बुमराह को एक अतिरिक्त गेंद डालने का मौका मिला और उन्होंने अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी. जैक क्रॉली 7 रन बनाकर क्रीज पर है. उनका साथ निभाने के लिए ओली पोप आये हैं.
जडेजा ने पूरा किया अपना शतक
खेल (IND vs ENG) के दूसरे दिन इंग्लैंड को पहली सफलता स्टुअर्ट ब्रॉड ने मोहम्मद शमी को थर्डमैन में खड़े जैक लीच के हाथों कैच आउट करवाया. हालाँकि तब तक में शमी ने जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 48 रन जोड़ दिए. शमी ने 16 रन बनाएं.
इस दौरान 82 रनों के स्कोर पर कल नाबाद लौटे रविंद्र जडेजा ने विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक पूरा किया. हालाँकि शतक बनाने के बाद वो ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं पाएं और एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जडेजा ने 104 रन बनाये.
उससे पहले खेल (IND vs ENG) के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गवां चुकी भारतीय टीम को ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने मिलकर संभाल था. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रन जोड़े थे. इस दौरान पंत ने केवल 111 गेंदों पर 146 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
ब्रॉड ने डाला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर
भारतीय टीम ने अपना नौवां विकेट 375 रनों के स्कोर पर जडेजा के रूप में गवायां. उसके बाद बतौर कप्तान अपना डेब्यू कर रहे जसप्रीत बुमराह ने केवल 16 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम का स्कोर 400 रनों के पार पहुंचा दिया.
इस दौरान उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोरे. जिसमे एक नो-बॉल और एक वाइड का चौका भी शामिल रहा. ब्रॉड का यह ओवर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महँगा ओवर रहा. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.