दूसरे टी20 मुकाबले को जीत सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी टीम इंडिया, यहाँ पर फ्री में देखें मैच का लाइव प्रसारण

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दुसरा मुकाबला आज बर्मिंघम में जाना है. सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया अगर यह मैच जीतने में कामयाब होती है तो, इंग्लैंड में उनके लिए यह लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत होगी. इससे पहले भारतीय टीम ने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था.
विराट कोहली के ऊपर रहेगा भारी दवाब
बर्मिंघम में खेले जाने इस मैच (IND vs ENG 2nd T20) में कई सीनियर खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं. जिसमें विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिगज खिलाड़ी मौजूद है. ऐसे में पिछलें कई मैचों से शानदार प्रदर्शन कर रहे कूछ युवा खिलाड़ियों को इस मैच से बाहर बैठना पड़ेगा.
ऐसे में विराट कोहली के ऊपर इस मैच में एक बड़ा स्कोर बनाने का ख़ासा दवाब रहेगा. विराट ने फरवरी 2022 के बाद से कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. और, फिलहाल उनकी फॉर्म भी सही नहीं चल रही है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि, वो इस मैच में अपने ऊपर से दवाब हटाने में कामयाब हो पायेंगे या नहीं ?
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला यह दूसरा टी20 मुकाबला (IND vs ENG 2nd T20) बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7:00 बजे से खेला जाएगा. टॉस 6:30 बजे होगा. जबकि, पहली गेंद 7:00 बजे डाली जायेगी.
कहाँ देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण ?
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd T20) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐस में इस मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं. इसके अलावा इस सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है. अगर आपके पास जिओ की सिम है तो इस मैच का लाइव प्रसारण आप जिओ टीवी पर भी देख सकते हैं.