दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को मिली 100 रनों की बड़ी हार, रोमांचक मोड़ पर खड़ी हो गयी है सीरीज

IND vs ENG 2nd ODI: ओवल में मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने गुरूवार को जबरदस्त पलटवार किया. लॉर्ड्स में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 100 रनों की एक बड़ी जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. मैच (IND vs ENG 2nd ODI) में पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाजो ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को 246 रनों के स्कोर पर रोक दिया. लेकिन, इंग्लैंड ने रीस टॉप्ली की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को एक बड़े अंतर से हरा दिया.
भारतीय गेंदबाजों का एक और शानदार प्रदर्शन
लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले (IND vs ENG 2nd ODI) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एकबार फिर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जैसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर टीम को एक संभली हुई शुरुआत दिलाई. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने भी जल्द ही वापसी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए.
एक समय इंग्लिश टीम अपनी 5 विकेट 102 रनों के स्कोर पर गवां चुकी थी. लेकिन उसके बाद मोइन अली, डेविड विली और लियाम लिविंग्सटोन ने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेल टीम को 246 रनों के एक सम्म्नाजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. मोइन अली ने 47, विली ने 41 और लिविंग्सटोन ने 33 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए.
ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय बल्लेबाजी
247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि, वो आसानी से इस लक्ष्य को पूरा कर सीरीज (IND vs ENG 2nd ODI) में अजय बढ़त बना लेगी. लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. पिछले मैच के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन सस्ते में निपट गए. रोहित अपना खाता भी नहीं खोल पाए. धवन ने 3 रन बनाये.
इंजरी के कारण पहला मैच मिस करने के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा और भारतीय टीम अपने 4 विकेट केवल 31 रनों पर गवां चुकी थी. उसके बाद टीम के कुछ बल्लेबाजों को शुरुआत जरुर मिली, लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. और अंत में भारतीय टीम केवल 146 रनों के स्कोर पर सिमट गयी. रीस टॉप्ली ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए केवल 24 रन खर्च कर 6 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया.
यह भी पढ़ें : मेजबान वेस्टइंडीज का भी हुआ बिल्कुल इंग्लैंड के जैसा हाल, बांग्लादेश ने सीरीज में बनायी अजय बढ़त