हार्दिक पंडया ने दिखाया अपना ऑलराउंड पॉवर, भारतीय टीम ने सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने 50 रनों की शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की अजय बढ़त बना ली. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजुदिगी में मजबूत इंग्लिश टीम के सामने टीम इंडिया का यह प्रदर्शन काबिलेतारीफ़ है. मैच (IND vs ENG) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का विशाल सा स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 148 रनों के स्कोर पर सिमट गयी.
टीम इंडिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर
IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को टीम के बल्लेबाजों ने बिल्कुल सही साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का विशाल सा लक्ष्य खडा कर दिया. कप्तान ने खुद टीम को आगे से लीड करते हुए एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. और, आगे बाकी के बल्लेबाजों ने भी इसे जारी रखा.
टीम इंडिया ने नियमित अंतराल पर विकेट जरुर गवाएं. लेकिन, इस दौरान रन बनाने का सिलसिला बिल्कुल नहीं रुका. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक 51 रनों की पारी खेली. जबकि, रोहित ने 24, दीपक हूड्डा ने 33 और सूर्यकुमार यादव ने 39 रन बनाए. इस सभी बल्लेबाजों ने 150+ की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन और मोइन अली ने 2-2 विकेट चटकाए.
हार्दिक ने गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल
IND vs ENG: बड़े से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में कप्तान जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर बड़ा झटका दिया. शानदार फॉर्म में चल रहे बटलर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उसके बाद बल्लेबाजी में कमाल करने वाले हार्दिक पंडया ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाते हुए, एक ही ओवर में डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी.
इन झटकों से इंग्लैंड कभिउबर ही नहीं पाया. और, अंत में 148 रनों पर उनकी पूरी टीम ऑलआउट हो गयी. हार्दिक पंडया ने कुल 4विकेट चटकाए. इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट हासिल किये. हार्दिक को उनकी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.