पहले वनडे मुकाबले में होगी रनों की भारी बारिश, जानिए कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

IND vs ENG: टी20 सीरीज में मिली 2-1 की शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. जिसका पहला मुकाबला मंगलवार, 12 जुलाई यानी की आज लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज (IND vs ENG) में भी टी20 के प्रदर्शन को दोहराने की पूरी कोशिश करेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपकों इस मैच से जुड़ी पिच और मौसम का हाल बताने जा रहे हैं.
दिग्गजों की हुई है टीम में वापसी
इस बेहद ही ख़ास वनडे सीरीज (IND vs ENG) के लिए दोनों ही टीम में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. शिखर धवन लम्बे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. जिससे भारतीय फैंस को रोहित-धवन की जोड़ी की बल्लेबाजी का लुफ्त उठाने का फिर से मौका मिलेगा .
हालाँकि भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. दरअसल तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान मांशपेशियों में आई खिंचाव के कारण विराट कोहली इस मुकाबले से बाहर हो सकते है. बात अगर इंग्लैंड की करें तो, जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के वापस आ जाने से टीम काफी मजबूत नजर आ रही है.
लंदन में होगी रनों की बारिश
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला वनडे मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यहाँ की पिच वैसे तो, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए मददगार रहती है. लेकिन आज के दिन की मौसम को देखते हुए यहाँ रनों की भारी बारिश होने की संभावना बतायी जा रही है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना सर्वाधिक स्कोर 2019 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. उस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 352 रनों की स्कोर खड़ा किया था.
गर्मी कर सकती है खिलाड़ियों को परेशान
मैच के समय लंदन में गर्मी ज्यादा रहने की संभावना बतायी जा रही है. हालाँकि, डे-नाईट मैच होने के कारण दुसरे हाफ में खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिलेगी. मंगलवार को लंदन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं. जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा. हवा 10-12 किलोमीटर/घंटे की रफ़्तार से चलेगी. मौसम के जानकारों की मानें तो, बारिश की बिलकुल भी संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, यहाँ पर फ्री में देख सकते हैं लाइव प्रसारण