रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, चेज मास्टर है मुकाबले से बाहर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. यह मैच लंदन के द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का यह दौरा (IND vs ENG) अभी तक सफल रहा है. पुनर्निर्धारित एमात्र टेस्ट मैच में जरुर टीम इंडिया को हार मिली. हालाँकि, इस हार से टीम इंडिया ने सीरीज नहीं गवांया. जबकि, टी20 सीरीज में उन्होंने 2-1 से शानदार जीत हासिल की है.
रोहित शर्मा ने जीता टॉस, करेंगे पहले गेंदबाजी
लंदन के द ओवल में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले (IND vs ENG) में टॉस की बाजी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीती और ओस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लंदन में आज थोड़ी गर्मी ज्यादा रहेगी. डे-नाईट मैच होने के कारण ओस एक अहम् किरदार निभा सकती है. तीसरे टी20 मैच (IND vs ENG) के दौरान मांशपेशियों में आई खिंचाव के कारण विराट कोहली इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं है.
इंग्लैंड टीम में जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है. यह तीनों ही खिलाड़ी टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे. वही, जोस बटलर के लिए बतौर कप्तान यह पहला वनडे मुकाबला होगा. ऐसे में वो जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे. हाल ही में इयोन मॉर्गन के संन्यास लेने के बाद बटलर को सफ़ेद बॉल क्रिकेट में इंग्लिश टीम का नियमित कप्तान बनाया गया हैं.
दोनों टीमों की प्लेयिंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, क्रेग ओवरटन, रीस टॉपली