March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विराट और इशान किशन की रिकॉर्डतोड़ पारी की बदौलत भारत की एकतरफा जीत, सीरीज पर बांग्लादेश का कब्जा

0
IND vs BAN 3rd ODI

IND vs BAN 3rd ODI: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 227 रनों से एक एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज का अंत जीत के साथ किया.

मैच (IND vs BAN 3rd ODI) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ईशान किशन के दोहरे शतक और विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 182 रनों पर सिमट गयी.

ईशान किशन और विराट कोहली की रिकॉर्डतोड़ पारी

IND vs BAN 3rd ODI

आखिरी मुकाबले (IND vs BAN 3rd ODI) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर से अच्छी नहीं हो पायी. शिखर धवन का खराब फॉर्म यहाँ भी जारी रहा और वो केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन, उसके बाद चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह पारी की शुरुआत करने आए इशान किशन और विराट कोहली ने मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दुसरे विकेट के लिए 290 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभायी और टीम को 400 रनों के पार पहुंचाया. ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जमाते हुए 131 गेंद पर 210 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए. वही, विराट ने 3 सालों के लम्बे समय के बाद वनडे में शतक लगाते हुए 91 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे.

एक समय पर टीम इंडिया 450 रनों के पार जाती दिख रही थी लेकिन आखिरी के ओवरों में लगातार विकेट गवांने के कारण वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए. इशान किशन और विराट के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 27 गेंदों पर 37 और अक्षर पटेल ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, इबादत हुसेन और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट चटकाए.

गेंदबाजों ने दिलाई एकतरफा जीत

IND vs BAN 3rd ODI

IND vs BAN 3rd ODI: विशाल से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शुरुआत में ही हथियार दाल दिए. टीम के कई बल्लेबाजों को शुरुआत जरुर मिली लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और अंत में पूरी टीम केवल 182 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी. टीम इंडिया ने मुकाबले को 227 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया. हालाँकि, इस जीत से सीरीज के परिणाम पर कुछ प्रभाव नहीं पडा.

शुरूआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर बांग्लादेश सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चूका था. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 43 रन शाकिब अल हसन ने बनाए. टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने वनडे में 3 सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद लगाया शतक, रिकी पोंटिंग के ख़ास रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *