April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मीरपुर टेस्ट मैच, टीम इंडिया को जीत के लिए बनाने होंगे 100 रन, बांग्लादेश को 6 विकेट की जरुरत

0
IND vs BAN 2nd Test

IND vs BAN 2nd Test Day 3: भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले (IND vs BAN 2nd Test) के तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई. इस तरह से मेजबान टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा.

जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 87 रनों की शानदार बढ़त हासिल की थी.

लिटन दास और पुछल्ले बल्लेबाजों ने जिंदा रखी उम्मीद

IND vs BAN 2nd Test

पहली पारी में 87 रनों से पिछड़ने के बाद खेल (IND vs BAN 2nd Test) के तीसरे दिन बिना किसी नुकसान के 7 रनों से आगे खेलने उतरी मेजबान बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बांग्लादेश की आधी टीम 102 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चूकी थी. हालाँकि इस दौरान चट्टोग्राम में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज जाकिर हसन ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

उसके बाद लिटन दास ने विराट कोहली के द्वारा स्लीप में छोड़े गए कैच का फायदा उठाते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 231 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. लिटन ने 98 गेंदों पर 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

इस दौरान उन्होंने नुरुल हसन के साथ छठे विकेट के लिए 46 और तस्कीन अहमद के साथ सातवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभायी. नुरुल और तस्कीन ने 31-31 रन बनाए. भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट चटकाए. अश्विन और मोहम्मद सिराज के खाते में 2-2 विकेट रहा.

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला

IND vs BAN 2nd Test

IND vs BAN 2nd Test: लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल एकबार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. राहुल केवल 1 रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार बने. चेतेश्वर पुजारा भी 6 रन बनाकर चलते बने. मेहदी हसन की स्पिन की जादू के आगे शुभमन गिल भी ज्यादा देर अपनी विकेट नहीं बचा पाए और 35 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए.

दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने विराट कोहली (1) का विकेट गवां दिया. अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद लौटे. आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के 100 रन बनाने की जरुरत है. वही, बांग्लादेश को सीरीज बराबर करने लिए 6 विकेट चटकाने होंगे. इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 227 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम ने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 314 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 की नीलामी ने विदेशी खिलाड़ियों ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, ऑक्शन में बिकने वाले 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *