April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ एलान, तमीम की जगह खतरनाक बल्लेबाज को किया टीम में शामिल

0
IND vs BAN 1st Test

IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) शुरूआती दोनों वनडे मैचों में मिली हार के साथ सीरीज गवां चुका है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 दिसम्बर को खेला जाएगा. वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहले टेस्ट मैच (IND vs BAN 1st Test) के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर रहे अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल को पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. पहला टेस्ट मैच 14 दिसम्बर से चटगांव और दुसरा 22 दिसम्बर से मीरपुर में खेला जाएगा.

जाकिर हसन को पहली बार मिला मौक़ा

IND vs BAN 1st Test

भारत के खिलाफ 14 दिसम्बर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच (IND vs BAN 1st Test) के लिए बीसीबी ने शीर्षक्रम के बल्लेबाज जाकिर हसन को पहली बार टीम में शामिल किया है. हाल ही में भारत ए के खिलाफ खेले गए पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच में जाकिर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था. उन्हें चोट तमीम इकबाल की जगह मौका मिला. फिटनेस मुद्दों के कारण वनडे सीरीज से बाहर रहे तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है.

टीम का चयन करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता मिन्जाहुल अबेदिन ने क्रिक्बज्ज़ से कहा कि, हमारे फिजियो ने कहा है कि तमीम पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है. हालाँकि, दुसरे टेस्ट से पहले उनके मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार रहेगा. इसलिए हमने अभी केवल पहले टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) के लिए टीम की घोषणा की है.

पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम

IND vs BAN 1st Test

शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलु सीरीज के कार्यक्रम का किया एलान, तीन वनडे और टी20 मैचों का होगा आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *