March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखे मैच का लाइव प्रसारण

0
IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की बहुप्रतिक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरूवार, 9 फरवरी यानी की कल से नागपुर में होने जा रही है. दोनों टीमे इस मैच (IND vs AUS 1st Test) को जीतकर सीरीज में दमदार शुरुआत करना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए कफी अहम है.

WTC के अंक तालिक में दोनों टीमे फिलहाल पहल और दूसरे स्थान पर है और फाइनल की रेस में बनी हुई है. लेकिन अगर टीम इंडिया यह सीरीज गवांती है तो वो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. वही 4-0 से सीरीज हारने की स्थिति में कंगारू टीम का भी फाइनल से पत्ता कट सकता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको नागपुर टेस्ट से जुडी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

लगातार चौथी सीरीज पर कब्जा जमाने का रहेगा इरादा

IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test: पिछले 10 सालों में अपनी घरेलु सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है और वो इसे इस सीरीज में भी बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. साल 2012 से टीम इंडिया अपनी मेजबानी में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. पिछली तीन बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी (IND vs AUS) को भी टीम इंडिया ने अपने नाम की है और इस सीरीज को जीतकर लगातार चौथी बार इसके ऊपर कब्जा करने की कोशिश रहेगी.

कब और कहां खेला जाएगा मैच?

IND vs AUS 1st Test

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs AUS 1st Test) गुरूवार,9 फरवरी यानी की कल नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह के 9:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 9 बजे होगी जबकि पहली गेंद 9:30 बजे डाली जाएगी.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

IND vs AUS 1st Test

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है. ऐसे में इस पहले मैच का लाइव प्रसारण (IND vs AUS 1st Test Live Streaming) आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. मोबाइल या लैपटॉप पर इस  मैच को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन कर सकते हैं.

फ्री में देखने के लिए अपनाएं यह तरीका

IND vs AUS 1st Test

जियो टीवी पर आप इस मैच (IND vs AUS 1st Test) का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है. अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच देख सकते हैं. इसके लिए भी आपको अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND vs AUS 1st Test

भारतः रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, लोकेश राहुल, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, लांस मौरिस, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक तीर से तीन निशाने भेदने उतरेगी टीम इंडिया, कल से नागपुर में खेला जाएगा पहला मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *